अब सिर्फ खुद का सोचती हूँ...💕💕

अब सिर्फ खुद का सोचती हूं ।
खुद से ही मुलाकात करती हूं ।

बहुत खुश हूं अपने जीवन में ,
क्योंकि उम्मीद अब कम ही करती हूं ।

जो है जैसा है, बहुत लाजवाब है ,
बीते हुए कल का अब एतबार नही करती हूं ।

मेरे आज में सुकूँ और सपनोँ का जुनून है ,
हौसलों की चादर और भरोसा खुद पे रखती हूं ।

वक़्त को अपने वक़्त से मिला लिया करती हूं ।
और थोड़ा वक़्त खुद के लिए चुरा लिया करती हूं ।

शुक्रगुजार हूं खुदा की ,

जो मिला वो वाकई में कम नही ,
और कुछ खोने का मुझे गम नही ।

Comments

Popular posts from this blog

मैं जो हूँ, जैसी हूँ, खुद से बहुत प्रेम करती हूँ..

हाँ... थोड़ी अलग सी हूँ मै....❣️❣️